Menu
blogid : 13496 postid : 584608

देश को मंडी बना रहा…….

सहज प्रवाह
सहज प्रवाह
  • 28 Posts
  • 3 Comments

आत्मा को रौंदता जा रहा
वो जो अपने कारनामों से देश पे कलंक लगा रहा
नेता कहते आती शर्म उसको
पर वो तो खुद को नेता ही बतला रहा

देश के स्वाभिमान को तार तार कर
सम्मान चाह रहा
आज का विकट समय
विकट है देशकाल
पहले मीरजाफर एक था
आज हर नेता मीरजाफर बनना चाह रहा

हर नेता कर रहा है आज राबर्ट क्लाइव की मदद
देशी कम्पनीयों पर अत्याचार बढाकर और विदेशियों का कर स्वागत
देश वालों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा
पैसे की चाह में देश को लूटा जा रहा

बाकी सब
बाकी सब तो उनके लिए फिजूल है
बिल्कुल फिजूल
देश की जनता करती है आन्दोलन
तब ये नेता बहरें गंूगे हो जाते
और जब फूटता है जनता का आक्रोश तो उसे सह नहीं पाते
बाद को हांकते है लम्बी लम्बी ढींगे
हर नेता खुद को विकास पुरुष बतला रहा

खा रहा घूस हर नेता
अधिकारी भी कहां रहा इससे वंचित
ये जुल्मी नेता स्वयं को समझने लगा है देश का माई बाप
भूल बैठे हैं शहीदों की शहादत को
भगत को नौ दशक बाद शहीद नाम दिया जा रहा
भारत का नेता आज अपने को इतिहास बनाता जा रहा

अनेक वादो में उलझा रहा जनता को
कही भाषा कहीं जाति कहीं क्षेत्र
कहीं कुछ तो कहीं कुछ
जन को जन से लडा
लेते है सत्ता का आनंद
पिसती है भोली भाली जनता
पिसता है जनतंत्र
लगता लोकतंत्र कागजी हो गया है
जहाँ कागज के पुलिंदों में
कैद है कानून
कानून बनाते है
कानून बनाते है वो
जो अब तक कानून तोडते आये है
हर नेता स्वयं को व्यापारी
देश को मंडी बना रहा
-सत्येन्द्र कात्यायन

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply